Narmadapuram Today News: बेटी के जन्म पर निकाली यात्रा मनाया जश्न, कहां बेटी अभिशाप नहीं वरदान
Narmadapuram Today News: Yatra taken out on the birth of daughter, celebrated where daughter is not a curse but a blessing
Narmadapuram Today News: नर्मदापुरम में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर नर्मदापुरम में एक जैन दंपति ने बेटी के जन्म पर स्वागत को अनोखे तरीके यादगार बना दिया। अस्पताल से घर तक वाहनों के बड़े काफ़िले एवं बैंड-बाजों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए उत्सव यात्रा निकाली। नर्मदापुरम शहर में भ्रमण करते हुए जहां-जहां से यात्रा गुजरी, वहाँ स्वागत और उत्सव यात्रा देख सभी लोगों ने जैन दंपति के इस कार्य की सराहना की और पुष्पवर्षा कर हौंसला बढ़ाया। बिटिया रानी के जन्मोत्सव को यादगार बनाने और समाज को बेटी अभिशाप नहीं वरदान है’ का सन्देश देने के उद्देश्य बिटियां के गृह प्रवेश कार्यक्रम उत्सव यात्रा के साथ किया गया। समाज को प्रेरणादायक, मिशाल पेश करने वाले बेटियां के पिता डाक्टर गुंजन जैन उद्योग विभाग नर्मदापुरम में सहायक संचालक है। जिनके यहां बड़ी बेटी वैदेही के बाद दूसरी लक्ष्मीरूपा बेटी का जन्म 19 सितंबर को हुआ।
बिटिया रानी के जन्मोत्सव को यादगार बनाने और समाज को बेटी अभिशाप नहीं वरदान है’ का सन्देश देने के उद्देश्य बिटियां के गृह प्रवेश कार्यक्रम उत्सव यात्रा के साथ किया गया। बिटिया राघवी को मालवी अस्पताल नर्मदापुरम से एक बड़े काफ़िले एवं बैंड-बाजों के साथ पुरे नर्मदापुरम शहर में भ्रमण करवाते हुए, पुष्पवर्षा के साथ निज निवास पर लाया गया।
इस पुरे नगर भ्रमण में काफिले की सभी गाड़ियों पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ बेटी है तो कल है’ आदि बेटियों को दो वंशों की जीवन दायिनी होने के सन्देश को समाज को फ्लेक्स एवं ढोल बाजे बजाते हुए, पुष्पवर्षा के साथ उमंग उत्सव के साथ दिया गया। इस उत्सव में सहायक संचालक डाक्टर जैन की माता ममता जैन, पिता पदम जैन, एसडीओपी पराग सैनी, एफएसएल अधिकारी डाक्टर ऋषिकेश यादव, डॉ श्रुति मालवी- डॉ. श्रवण मालवी एवं समस्त स्टॉफ मालवी अस्पताल, सभी रिश्तेदारों, अधिकारी मित्र, साथी पुष्पवर्षा कर उत्सव में शामिल हुए।