Narmadapuram Today News : बारिश से फोरलेन सर्विस रोड और मुख्य सड़क खराब, जगह-जगह से बह गया डामर

Narmadapuram Today News: Four lane service road and main road damaged due to rain, asphalt washed away at many places

Narmadapuram Today News : फोरलेन की अधिकतर सर्विस रोड खराब है। गड्ढे हो गए हैं। डामर निकल गया है। बारिश में वाहन स्लिप हो रहे हैं। बारिश के कारण मरम्मत नहीं होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। दरअसल, बारिश से फोरलेन पर कई जगह सर्विस रोड और मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हैं।

इसकी मरम्मत होना था, लेकिन पिछले 4 दिनों से दोबारा बारिश शुरू होने से मरम्मत फिर अटक गई है। फोरलेन पर बुदनी से इटारसी तक विभिन्न गांव को जोड़ने वाली सर्विस रोड पर गड़्ढे हैं। निर्माण कंपनी के डिप्टी मैनेजर विजय फोगाट ने बताया मरम्मत के लिए सभी सामग्री एकत्र की जा चुकी है, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया जा सका। सड़क पर जहां भी गड्ढे हैं उन्हें भरने का कार्य तात्कालिक रूप से कराया जा रहा है, ताकि आमजन को आवागमन में दिक्कत न हो। प्रयास किया जा रहा है जल्द कार्य पूरा कराया जाए।

बड़ी पहाड़िया से मीनाक्षी चौराहे तक सड़क काफी खस्ताहाल { बड़ी पहाड़िया से मीनाक्षी टॉकीज चौराहे तक सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढे हैं। गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में दिक्क्त होती है। रोड पर आईजी कार्यालय के सामने, नवीन जिला जेल के सामने और मंडी गेट के सामने बड़ी संख्या में गड्ढे हो रहे हैं। { एनएच-69 पर रसूलिया से इटारसी के दौरान कई स्थानों पर सड़क पर गड्ढे हैं। सर्वाधिक क्षतिग्रस्त सड़क ब्यावरा के पास है। यहां बारिश के दौरान मरम्मत हुई थी। वहीं पवारखेड़ा गांव के पास भी सड़क पर गड्ढे हैं। भोपाल तिराहा पुलिया, एसपीएम पुलिया से आगे भोपाल रोड क्षतिग्रस्त है।

बारिश बाद कंपनी सुधारेगी सड़क ^सड़क के रिन्यूवल के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं। निर्माण कंपनी बारिश के बाद काम शुरू कराएगी। बारिश में हुए गड्ढों की मरम्मत तत्कालिक रूप से करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया है। बारिश कम होते ही मरम्मत की जाएगी। राजीव पाठक, एसडीओ पीडब्ल्यूडी

Related Articles

Back to top button