Narmadapuram Today News : नर्मदापुरम केे केंद्रीय जेेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 22 साल के युवक की मौत
Narmadapuram Today News: Death of a 22 year old youth serving life sentence in Narmadapuram Central Jail.

Narmadapuram Today News : नर्मदापुरम केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार रात में 22 साल के युवक की जेल में ही तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ देर में उसकी मौत हो गई। बता दें कि, मार्च 2023 में रेपिस्ट मुन्नालाल पिता बाबूलाल इक्का निवासी नांदनेर (सोहागपुर) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।