Narmadapuram Today News: फोरलेन सहित अन्य सड़को के निर्माण कार्य अधूरे, आवागमन में हो रही परेशानी
Narmadapuram Today News: Construction work of four lane and other roads is incomplete, causing problems in traffic.

Narmadapuram Today News: फोरलेन सड़क पर बारिश के दौरान कई स्थानों पर गड्ढे हुए हैं। सड़क पर किनारों से कटाव भी हो गए हैं। हालांकि गड्ढों की मरम्मत का कार्य निर्माण कंपनी ने शुरू कराया है। लेकिन पिछले दिनों हुई निरंतर बारिश के कारण सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। बुदनी से इटारसी के बीच 20 किमी के दायरे में भी सड़क पर कई जगह गड्ढे और कटाव हुए हैं।
निर्माण कंपनी के डिप्टी मैनेजर विजय फोगाट ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मरम्मत कार्य नियमित नहीं हो पा रहा है। समय-समय पर जहां भी मरम्मत की आवश्यकता पड़ रही है वहां इमलशन से गड्ढे भरे जा रहे हैं। सड़क के सोल्डर पर भी पेचवर्क किया जा रहा है। बारिश होने के कारण सड़क पर डामर और कांक्रीट की मरम्मत नहीं हो पा रही है। बारिश कम होने पर यह कार्य कराए जाएंगे। आदमगढ़ पुलिया तक निर्माण अधूरा आंबेडकर तिराहा से नई आदमगढ़ पुलिया तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

- यह भी पढ़े: Itarsi Samachar: बदबूूदार कचरे से भरे जा रहे रेल्वे शोल्डर, अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा निरक्षण
निर्माण अधूरा होने के कारण यहां आवागमन में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। आंबेडकर तिराहा से आदमगढ़ पुलिया तक तकरीबन 100 मीटर से अधिक सड़क निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। नपा उपयंत्री महेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि बारिश के चलते काम में विलंब हुआ है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
निर्माण शुरू कराया था, लेकिन बीच में निर्माण बंद होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। फोरलेन पर कई स्थानों पर सर्विस रोड भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। सर्वाधिक क्षतिग्रस्त सड़क बांद्राभान सर्विस रोड की है। इसके अलावा जून के अंतिम समय में माखन नगर को फोरलेन से जोड़ने वाली सर्विस रोड का बड़ा हिस्सा ढह गया था। जिसकी मरम्मत लंबे समय में हुई। इटारसी की ओर भी कई गांवों को जोड़ने वाली सर्विस रोड क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं सोल्डरों पर कटाव की शिकायतें भी आई हैं।