Narmadapuram Suicide News: नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन होने की लिखी बात

Narmadapuram Suicide News: Minor commits suicide, writes about depression due to studies in suicide note

source “social media”

Narmadapuram Suicide News: चक्कर रोड से छोटे पहाड़िया तरफ जाने वाली रोड के पास स्थित कॉलोनी में एक नाबालिग ने रविवार रात 10 बजे आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक कॉलोनी 17 साल की नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें नाबालिग ने पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन होने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार सुबह बच्ची का सुबह पोस्टमार्टम होगा।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button