Narmadapuram Samachar : जहां टैंकर के कुचलने से हुई थी 7 गायों की थी मौत, वहा फिर दिखा मवेशियों का जमघट

Narmadapuram Samachar: Where 7 cows had died after being crushed by a tanker, a gathering of cattle was again seen there.

source “social media”

Narmadapuram Samachar: शुक्रवार को फोरलेन पर मिडघाट के पास टैंकर के कुचलने से 7 गायों की मौत हुई थी, वहां सोमवार को फिर मवेशियों का जमघट रहा। शहरी सीमा में नगरपालिका, गांवों में पंचायत, जंगल में वन विभाग की मवेशियों की हटाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन फोरलेन पर एनएचएआई गोवंश को हटाने में नाकाम है।

फोरलेन पर इन मवेशियों से टकराकर कई लोग घायल होते हैं। इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरके गुप्ता का कहना है मवेशियों के कारण एनएचएआई भी परेशान हैं। फोरलेन पर बैठे मवेशियों को हटाया जाता है। मवेशियों को हटाने के लिए जिला प्रशासन के साथ बात की जााएगी।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button