Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
Narmadapuram Samachar: Truck overturns due to burst tire on Narmadapuram-Harda main road
Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर स्थित धरमकुंडी ओवर ब्रिज के पर देर रात एक गेहूं से भरा ट्रक टायर फटने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में भरी गेहूं की बोरियां सड़क और ब्रिज के साइड में स्थित खेतों में जा गिरी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और जनपद सदस्य शेर सिंह दरबार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी सिवनी मालवा थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग को सुचारु करवाया। पूरी घटना में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।
ट्रक चालक ने बताया कि वह इटारसी से ट्रक में गेहूं भरकर खंडवा लेकर जा रहा था तभी अचानक धरमकुंडी ओवरब्रिज पर ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज के मोड़ पर ही पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक और हैल्पर पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुर्घटना के वक्त कोई अन्य वाहन साइड से नही गुजर रहा था नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।