Narmadapuram Samachar : नर्मदापुरम में एक दिवसीय अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुजुकी मोटर्स 200 पदों पर करेंगी

Narmadapuram Samachar: One day apprentice fair will be organized in Narmadapuram in which Suzuki Motors will fill 200 posts.

source “social media”

Narmadapuram Samachar: शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम में एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। मेले में सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा करीब 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता फिटर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक आदि परीक्षाओं में उत्तीर्ण युवक अपने आवेदन दे सकते हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

चयनित आवेदक को सुजुकी मोटर्स, गुजरात के लिए 14 हजार 700 रुपए से 21 हजार 500 रुपए तक प्रतिमाह स्टाइपेंड आदि अन्य सुविधाएं देय होंगी। इस सबंध में मेले में भाग लेने के लिए आवेदक को समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं अपने बायोडाटा सहित उपस्थित होना होगा। मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button