Narmadapuram Samachar : आरटीओ एवं यातायात की संयुक्त रात्रिकालीन में बड़ी कार्यवाही, निजी कार से करीब दो लाख की नकदी जप्त

Narmadapuram Samachar: Major action taken jointly by RTO and traffic at night, cash worth around two lakhs seized from private car.

source “social media”

Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम (ईएमएस)। शुक्रवार की मध्यरात्रि में आरटीओ निशा चौहान एवं यातायात टीआई उषा मरावी के नेतृत्व में भोपाल रोड एसएसटी चेकपोस्ट पर संयुक्त मोर्चा संभालते हुए जिले की सीमा से बाहर एवं प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी एवं चालानी कार्यवाही के दौरान एक निजी कार से करीब दो लाख की नकदी जप्त की है। अवगत हो कि
आचार संहिता के चलते समस्त जांच बिंदुओ को वाहनों में चेक किया जा रहा है।

वाहनों में लगे हूटर, ब्लैक फिल्म को तुरंत हटवाया जा रहा है। इस दौरान वाहनों में अंदर तलाशी ली जा रही है एवं कागजात पूर्ति न रखने वाले वाहनों पर चलानी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान करीब 180 वाहनों को जांच में 69 वाहनों के नियमविरुध्द चलते पाए जाने पर 47,500 रुपए का चालान काटे गए। तलाशी अभियान में एक निजी कार से अवैध नगदी 1,92,840 रुपए प्राप्त हुए।जिसे जप्त कर एसएसटी के पास जप्त रखा गया। जांच दल में आरटीओ निशा चौहान एवं यातायात टीआई उषा मरावी के साथ संपूर्ण विभागीय जांच दल शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button