Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम की दुधी नदी में बड़ा हादसा, डूूबने से 2 की मौत 3 लापता

Narmadapuram Samachar: Major accident in Dudhi river of Narmadapuram, 2 dead, 3 missing due to drowning

Narmadapuram Samachar

Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम में शनिवार को दो नाबालिग समेत 5 लोग दूधी नदी में डूब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव बरामद कर लिए गए। तीन लोग अभी भी लापता हैं। रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। आज सुबह 6 बजे से फिर सर्चिंग शुरू की गई है।

हादसा बनखेड़ी से सटे डूमर गांव में हुआ। यहां शनिवार दोपहर को 6 लड़के दूधी नदी में नहाने गए थे। इनमें से 5 लड़के नदी में उतरे, जो गहराई में डूबने लगे। अपने साथियों को डूबता देख छठवां शख्स दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी। उसने बताया कि नदी में तेज भंवर चल रही थी, उसी में पांचों समा गए। हादसा नदी के जैतवाड़ा घाट पर हुआ।

गांव के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे की खबर दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। गोताखोर सर्चिंग में जुट गए। देर रात करण (18) और दीपेश (16) के शव बरामद किए गए।

रेत से फिसलकर गहरे पानी में समा गए

बनखेड़ी थाने के हवलदार वरुण राजपूत ने बताया कि डूमर गांव के अनिकेत पिता ओमप्रकाश अहिरवार (18), करण पिता कमोद अहिरवार (18), किशन पिता पप्पू अहिरवार (18), समीर पिता अवधेश वंशकार (14) और दीपेश पिता दुर्गेश अहिरवार (16) नदी में नहाने उतरे थे। राजा बाहर ही बैठा रहा। उसने पांचों दोस्तों को रेत से फिसलकर गहरे पानी में डूबते देखा।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button