Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम की दुधी नदी में बड़ा हादसा, डूूबने से 2 की मौत 3 लापता
Narmadapuram Samachar: Major accident in Dudhi river of Narmadapuram, 2 dead, 3 missing due to drowning
Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम में शनिवार को दो नाबालिग समेत 5 लोग दूधी नदी में डूब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव बरामद कर लिए गए। तीन लोग अभी भी लापता हैं। रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। आज सुबह 6 बजे से फिर सर्चिंग शुरू की गई है।
हादसा बनखेड़ी से सटे डूमर गांव में हुआ। यहां शनिवार दोपहर को 6 लड़के दूधी नदी में नहाने गए थे। इनमें से 5 लड़के नदी में उतरे, जो गहराई में डूबने लगे। अपने साथियों को डूबता देख छठवां शख्स दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी। उसने बताया कि नदी में तेज भंवर चल रही थी, उसी में पांचों समा गए। हादसा नदी के जैतवाड़ा घाट पर हुआ।
गांव के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे की खबर दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। गोताखोर सर्चिंग में जुट गए। देर रात करण (18) और दीपेश (16) के शव बरामद किए गए।
- यह भी पढ़े: Naramadapuram News: BJP को बड़ा झटका! नर्मदापुरम में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा
रेत से फिसलकर गहरे पानी में समा गए
बनखेड़ी थाने के हवलदार वरुण राजपूत ने बताया कि डूमर गांव के अनिकेत पिता ओमप्रकाश अहिरवार (18), करण पिता कमोद अहिरवार (18), किशन पिता पप्पू अहिरवार (18), समीर पिता अवधेश वंशकार (14) और दीपेश पिता दुर्गेश अहिरवार (16) नदी में नहाने उतरे थे। राजा बाहर ही बैठा रहा। उसने पांचों दोस्तों को रेत से फिसलकर गहरे पानी में डूबते देखा।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Crime News : व्यापारी के घर लाखों की चोरी, 12 तोला सोना और 3 लाख नगद चुराकर रफूचक्कर हुए चोर