Narmadapuram Samachar : BJP की जन आशीर्वाद की तरह ही कांग्रेस भी निकालने जा रही यात्रा जिसे नाम दिया गया जनआक्रोश यात्रा

Narmadapuram Samachar: Like BJP's Jan Ashirwad, Congress is also going to take out a Yatra which has been named Janakrosh Yatra.

 

Narmadapuram Samachar : भाजपा की मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के जैसे ही कांग्रेस भी अपनी यात्रा निकाल रही है। जिसे कांग्रेस ने जनआक्रोश यात्रा नाम दिया है। हरदा से शुरू हुई जनआक्रोश यात्रा बैतूल, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा होते हुए 26 सितंबर को नर्मदापुरम जिले की सीमा में मटकुली से प्रवेश करेगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने बताया यात्रा को भाजपा के खिलाफ निकाला जा रहा है। बीते 18 सालों से भाजपा की सरकार है। बावजूद कई काम अधुरे पड़े। भ्रष्टाचार, व्यापाम, पटवारी भर्ती घोटाले समेत कई मुद्दें और स्थानीय लोकल जिले की समस्याओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

जनता को बताएंगे कि भाजपा सरकार व भाजपा विधायक, मंत्रियों ने समस्याओं को खत्म नहीं करने दिया नर्मदापुरम जिले में जन आक्रोश यात्रा के यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी है। जिनकी अगुवाई में 26 सितंबर को नर्मदापुरम जिले में प्रवेश करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल द्वारा उक्त यात्रा के लिए नियुक्त विधानसभा प्रभारियों से अपने-अपने प्रभार वाली विधानसभाओं में बैठकों के माध्यम से यात्रा को भव्य व गरिमामय बनाने के सुझाव लेकर, यात्रा कार्यक्रम के अनुरूप रैली मार्ग,जनसभा,नुक्कड़ सभा की रूपरेखा तय करने को कहा गया है।

जनआक्रोश यात्रा कब कहां पहुंचेगी

26 सितंबर को

  • मटकुली प्रवेश स्वागत/नुक्कड़सभा (शाम 6:30 बजे)
  • रात 8 बजे पिपरिया में आमसभा व रात्रि विश्राम पिपरिया।

27 सितंबर

  • 10 बजे पिपरिया से प्रस्थान, हंथवास* में स्वागत
  • 11 बजे बजे शोभापुर में नुक्कड़सभा।
  • दोपहर 1 बजे सोहागपुर में आमसभा
  • दोपहर 2 बजे सेमरीहरचंद में नुक्कड़ सभा
  • दाेपहर 3 बजे बाबई में नुक्कड़ सभा
  • शाम 4 बजे होशंगाबाद,नर्मदापुरम विधानसभा में प्रवेश
  • 4.30 बजे निमसाड़िया में नुक्कड़ सभा* (सांय 4:30) करते हुए…
  • शाम 6 बजे इटारसी में आम सभा, एवं रात्रि विश्राम।

28 सितंबर

  • पुरानी इटारसी से प्रारम्भ,
  • 10 बजे पथरोटा में नुक्कड़ सभा
  • 11 बजे जमानी में नुक्कड़ सभा,
  • दोपहर 2 बजे सिवनी मालवा में आमसभा
  • शाम 4 बजे डोलारिया में नुक्कड़ सभा
  • शाम 6 बजे नर्मदापुरम(होशंगाबाद) में मां नर्मदा की आरती व आमसभा एवं यात्रा का समापन।

Related Articles

Back to top button