Narmadapuram Samachar : देश के पहले दिव्यांग पार्क का प्रशासन कराएगा कायाकल्प, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
Narmadapuram Samachar: Kayakalp will administer the country's first disabled park, Collector inspected

Narmadapuram Samachar : दिव्यांगों के लिए नर्मदापुरम में बना देश का पहला दिव्यांग पार्क बदहाली का शिकार हो गया है। जिसकी वज़ह जिम्मेदारों की अनदेखी रही। बदहाली के आंसू रो रहे इस दिव्यांग पार्क का एक बार फिर से नए रूप में नजर आएगा। पार्क में दिव्यांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाएगी। दिव्यांग पार्क का प्रशासन कायाकल्प कराएगा।
देश के पहले इस दिव्यांग अनुभूति पार्क का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण कर नगर पालिका, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि बेहतर कार्य योजना तैयार कर पार्क में कार्य शुरू कराएं। प्राथमिक तौर पर दीवारों की पेंटिंग और आवश्यक मरम्मत के काम एक सप्ताह में पूर्ण किए जाएं। विशेषज्ञ से चर्चा कर पार्क के बगीचे का सौंदर्यीकरण के साथ यहां आवश्यक पौधे भी लगाएं। उन्होंने पार्क में लगे कैनोपी को बदलने और उसके स्थान पर बेहतर वैकल्पिक उपाय करने के भी निर्देश दिए। वे स्वयं प्रतिदिन पार्क का निरीक्षण कर कायाकल्प की प्रगति देखेंगे। उन्होंने मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों का ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए।
- यह भी पढे: Narmadapuram News : नर्मदापुरम में सफाई कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, हड़ताल को अमान्य किया घोषित
इस दौरान कलेक्टर सिंह ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण कर केंद्र का बेहतर संचालन किया जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान आशीष चटर्जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार , सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय, डॉ. राजेश महेश्वरी, डॉ. सुनील जैन, प्रभारी सीएमओ प्रशांत जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित कर्मचारी उपस्थित रहें।