Narmadapuram Samachar : मतगणना केेन्द्र का सयुक्त केंद्रीय सामान्य प्रेक्षकों एवं पुलिस प्रेक्षक ने किया निरिक्षण
Narmadapuram Samachar: Joint Central General Observers and Police Observers inspected the counting center.
Narmadapuram Samachar : (नर्मदापुर)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से आगामी विधानसभा निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए केंद्रीय सामान्य प्रेक्षकों एवं पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिले के सिवनी मालवा एवं होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री उदय नारायण दास को तथा सोहागपुर और पिपरिया के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सुहास एस को केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री शिवहरि मीना को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं।
नियुक्त केंद्रीय सामान्य प्रेक्षकों एवं पुलिस प्रेक्षक ने सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के साथ मतगणना केंद्र संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन रखी जाने के लिए निर्धारित अलग अलग स्ट्रांग रूम पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने मतगणना केंद्र पर काउंटिंग व्यवस्था, मीडिया रूम, कंट्रोल रूम ओबसर्वर कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से केंद्रीय प्रेक्षकों को जानकारी दी।