Narmadapuram Itarsi Samachar: नर्मदापुरम में एक महिला ने बस स्‍टैंड पर शराबी को चप्‍पल से पिटा

Narmadapuram Itarsi Samachar: In Narmadapuram, a woman beats a drunkard with slippers at the bus stand.

Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम में एक महिला ने बस स्‍टैंड पर शराबी को चप्‍पल से पिटा
source “social media”

Narmadapuram Itarsi Samachar: नर्मदापुरम के इटारसी बस स्टैंड पर एक महिला ने नशेड़ी की चप्पल से जमकर पिटाई की। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला से उस नशेड़ी को छुड़ाया, जिसके बाद महिला का गुस्सा शांत हुआ। पिटाई या छेड़छाड़ की शिकायत इटारसी थाने तक नहीं पहुंच पाई। सूत्र के मुताबिक महिला बस से सफर कर रही थी, यहां शराबी व्‍यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ व कमेंट कर दिया। इसके बाद महिला ने चप्पलों से उस शराबी की पिटाई कर सारा नशा उतार दिया। करीब 2-3 मिनिट तक बस स्टैंड पर नशेड़ी को पीटने व चिल्लाने का ड्रामा चलते रहा।

कुछ लोगों ने आकर महिला का गुस्सा शांत कराया और उस नशेड़ी को छुड़ाया। मौके पर मौजूद कुछ लोगाें ने वीडियो भी बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर देख सकते है कि महिला एक हाथ से नशेड़ी की कालर व दूसरे हाथ में रखी चप्पल से मार रही। बीच-बीच में महिला व तमाशा देख रही भीड़ में से भी कुछ गाली, अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहे। इटारसी सिटी थाना टीआई गौरव बुंदेला ने बताया मारपीट या छेड़छाड़ की कोई शिकायत थाने में नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button