Narmadapuram Samachar: 45 सालों में पहली बार धान की फसल में सिचाई के लिए तवा डेम से छोड़ा गया पानी

Narmadapuram Samachar: For the first time in 45 years water released from Tawa Dam for irrigation of paddy crop

Narmadapuram Samachar
source “social media”

Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम समेत प्रदेशभर में इस साल मानसून की बेरुखी देखी जा रहीं है। बारिश बहुत कम हुई है। कोटे से भी 15 इंच जिले में बारिश कम हुई है। अप्रैल-मई जैसी धूप और गर्मी पड़ रहीं है। जिसका असर खरीफ की फसलों पर सीधा हो रहा है। धान सोयाबीन की फसल पानी नहीं मिलने के कारण सूखने की स्थिति में पहुंच रहीं। जिसे बचाने अब सरकार ने तवा डैम से पानी नहरों में छोड़ने का फैसला लिया।

नर्मदापुरम संभाग में धान और सोयाबीन की सूखती फसल को जीवनदान देने रविवार दोपहर 12 बजे तवा डेम से पानी छोड़ा जाएगा। 45 साल में पहली बार तवा डेम से खरीफ फसल के लिए पानी पाना छोड़ा जा रहा है। 1978 से डेम से रबी की फसल के लिए पानी दिया जाता रहा, 2013 से तीसरी फसल मूंग के लिए पानी छोड़ना शुरू किया। अब पहली बार खरीफ फसल के लिए नहरें चालू की जाएंगी। पानी छोड़ने से पहले पूजन पाठ की जाएगी।

तापमान बढ़ने से धान के खेतों में दरारें

पिछले एक सप्ताह में नर्मदापुरम में तापमान 10 डिग्री बढ़ गया है। एक सप्ताह में 0.15 इंच बारिश हुई है। किसान ट्यूबवेल से पानी देकर धान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फसलें पीली पड़ रही है। खेतों में दरारें आ गई हैं। डोलरिया के किसान गोरिश राजपूत, संदेश राजपूत और प्रदीप ने बताया धूप तेज होने से फसल में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

आज बाई, कल से दाई नहर से पानी

जल संसाधन विभाग के ईई वीके जैन ने बताया रविवार को तवा की बाई नहर में दोपहर 12 बजे 1 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद डिमांड आने पर पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी। वहीं दाई नहर में सोमवार को 400 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। डिमांड पर पानी का फ्लो बढ़ाया जाएगा।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button