Narmadapuram Samachar: दूधी नदी में डूबे पांच बच्चो के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख
Narmadapuram Samachar: Families of five children drowned in Dudhi river will get 4-4 lakhs
मुख्यमंत्री ने दुख जताकर जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने को कहा था
Narmadapuram Samachar: बनखेड़ी की ग्राम पंचायत डूमर में दूधी नदी में डूबे पांचों बच्चों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने को कहा था। जिसपर कारवाई करते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पांचो बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता दी गई हैं। आरबीसी 6 (4)के तहत भी मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही हैं।
एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घटना में समीर वंशकार उम्र 14 वर्ष, अनिकेत अहिरवार उम्र 18 वर्ष, दीपेश अहिरवार उम्र 16 वर्ष, किशन अहिरवार उम्र 18 वर्ष एवं करण अहिरवार उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हुई है। पांचो बच्चे ग्राम पंचायत डूमर के निवासी हैं।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम की दुधी नदी में बड़ा हादसा, डूूबने से 2 की मौत 3 लापता
शनिवार को हुआ था हादसा
र को दो नाबालिग समेत 5 लोग दूधी नदी में डूब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पांचों शव बरामद कर लिए गए। रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। शनिवार दोपहर 6 लड़के दूधी नदी में नहाने गए थे। इनमें से 5 लड़के नदी में उतरे, जो गहराई में डूबने लगे। अपने साथियों को डूबता देख छठवां शख्स दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी। उसने बताया कि नदी में तेज भंवर चल रही थी, उसी में पांचों समा गए। हादसा नदी के जैतवाड़ा घाट पर हुआ था।