Narmadapuram Samachar : आबकारी एवं पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त करवाई

Narmadapuram Samachar: Excise and police jointly took action against illegal liquor.

कुचबंदिया मोहल्ला एवं कचरा पट्टी क्षेत्र में कार्यवाही जिसमे  80 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 3200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त

Narmadapuram Samachar : (नर्मदापुरम)। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ  गुरुकरन सिंह के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी एव पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर मे कारवाई कर कुचबंदिया मोहल्ला एवं कचरा पट्टी क्षेत्र से 3200 किलोग्राम महुआ लहान एवं 80 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 (क) के तहत 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये ।तीन प्रकरणों में आरोपी की तलाश जारी है।

महुआ लहान के सैंपल लेकर उसे मौके पर अनुपयोगी  किया गया गया। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 3.36000/- रुपया है| इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन.पी.सिंह, विनोद सलाम आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार  वासुदेवचार्य त्रिपाठी,राजेश साहू  रघुवीर सिंह राठौर आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा ,राघवीर प्रसाद निमोदा आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा धर्मेंद्र बारांगे,राजा सैनी नगर सैनिक मोहन यादव, रामावतार यादव  एवं पुलिसलाइन के आरक्षक,मुख्यआरक्षक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button