MP Tourism : बारिश में निखरा पचमढ़ी का सौंदर्य, दोगुना बड़ी खूबसूरती, दर्जनों झरने पहाड़ियों से फूट पड़े

Narmadapuram Samachar: Excise and police jointly took action against illegal liquor.

MP Tourism
source “social media”

MP Tourism: मध्य प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी पिछले 24 घंटे से भारी बारिश की चपेट में है। झील तालाब और पचमढ़ी के खूबसूरत फाल की खूबसूरती दोगुनी हो गई है। वीक एंड पर यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

MP Tourism
source “social media”

शुक्रवार और शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से नर्मदा पुरम जिले में सर्वाधिक 241 एमएम बारिश पचमढ़ी में हो चुकी है। बारिश धुंध से घिरी पचमढ़ी पर्यटकों को काफी सुकून दे रही है। बारिश में वैसे भी पचमढ़ी का सौंदर्य दोगुना हो जाता है, पहाड़ हरियाली की चादर ओढ़े दिखते है। दर्जनों झरने पहाड़ियों से फूट पड़े है।

पचमढ़ी छावनी पार्षद गोपाल काबरा ने बताया दो दिनों से भारी बारिश से पचमढ़ी के तालाब झील लबालब हो चुके हैं। छावनी परिषद का पुराना नौवा तालाब ओवर फ्लो होकर बह रहा है जो काफी सुंदर नजर आ रहा है। स्थानीय नागरिक भी इस मौसम का लुत्फ उठाने घरों से निकल पड़े है।

MP Tourism
source “social media”

पचमढ़ी का सबसे खूबसूरत वी फाल दूधिया झरने की तरह बह रहा है। राजेंद्रगिरी,धूपगढ़,सिल्वर फाल,डचेस फाल,अप्सरा विहार सहित पहाड़ी से जगह जगह गिरते झरने अदभुत सौंदर्य से घिरे है। पर्यटक मूसलाधार बारिश के बीच पचमढ़ी के सुंदर नजारे देखना चाहते हैं तो वीक एंड पर पचमढ़ी का विजिट प्लान बना सकते है। पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में 241 मिमी, पिपरिया में 115 मिमी और बनखेड़ी में 89 मिमी बारिश हुई है।

Related Articles

Back to top button