Narmadapuram Samachar : ग‍णपति विसर्जन के दौरान हाइड्रा मशीन से गिरी प्रतिमा, आक्रोशित हुए श्रृध्‍दालुओं ने लगाये मुर्दाबाद के नारे

Narmadapuram Samachar: During Ganpati immersion, the idol fell from the hydra machine, angry devotees raised slogans of Murdabad.

source “social media”

Narmadapuram Samachar : नर्मदापुरम में गणपति विसर्जन के दौरान के लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। शाम 5 बजे के बाद प्रशासन ने घाटों पर नर्मदा में प्रतिमा विसर्जन पूरी तरह रोक दिया। घाटों के प्रवेश द्वार से ही तैनात पुलिस कर्मी लोगों को हर्बल पार्क पर प्रतिमा ले जाने के लिए भेजते रहे। हर्बल पार्क में बने कृत्रिम कुंड स्थल पर हजारों छोटी-बड़ी प्रतिमा विसर्जन करने लोग पहुंचे। जहांं भीड़ होने से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

रात करीब 9 बजे हर्बल पार्क में बने कृत्रिम कुंड में हाइड्रा मशीन से विसर्जन के लिए प्रतिमा उठाते समय ऊंचाई से एक प्रतिमा गिर गई। प्रतिमा गिरन के दौरान लोग बाल-बाल बचे। प्रतिमा टूटने से मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। भक्तों ने प्रशासन बार-बार गुस्सा दिखाते हुए नारे लगाएं। गणपति विसर्जन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। नगर प्रशासन द्वारा कृत्रिम कुंड में गणपति बप्पा की बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए हाइड्रा मशीन लगा रखी थी, जिससे विसर्जन आसानी से हो सका। इधर सेठानी घाट पर प्रतिमाओं को नहीं ले जाने से भी लोग आक्रोशित हुए। आखिरकार देर रात सेठानी घाट पर भी विसर्जन हो पाया।

source “social media”

बड़ी प्रतिमा कुंड तक ले जाने में अड़चन, इसलिए फायर पंप से विसर्जन

शहर में सबसे ऊंची प्रतिमा कोठी बाजार में विराचित की गई थी। इस प्रतिमा को कृत्रिम कुंड या नर्मदा नदी तक ले जाने के लिए रास्ता साफ नहीं था। रास्ते में सड़क पर तार-केबल के जाल बिछे है। प्रतिमा को ले जाने में परेशानी होती, इसलिए शहर की सबसे बड़ी प्रतिमा काे फायर पंप के माध्यम से विसर्जित किया गया।

Related Articles

Back to top button