Narmadapuram Samachar: डम्‍पर ने कार को मारी टक्‍कर, दो पुलिसकर्मी समेत 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरन एक जवान की मौत

Narmadapuram Samachar: Dumper hit the car, 3 people including two policemen seriously injured, jawan died during treatment

Narmadapuram Samachar
source “social media”

Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम जिले के माखननगर के सामौन गांव में गिट्‌टी चोरी के कार्य में लिप्त डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। कार में सवार दो पुलिसकर्मी समेत 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी माखननगर थाने में पदस्थ था।

शासकीय गोपनीय कार्य से प्राइवेट कार से दो पुलिसकर्मी नसीराबाद की ओर जा रहे थे। सामौन गांव के पास डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसमें आरक्षक जगजीत भाटिया, नरेंद्र भदौरिया और एक अन्य विकेश कीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही माखननगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन समेत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल माखननगर लेकर आए।

चोटें अधिक होने से प्राथमिक उपचार के आधे घंटे बाद एम्बुलेंस से नर्मदापुरम लेकर आए। नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में जगजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी की मौत की सूचना से पुलिस परिवार में शोक की लहर छा गई। साथी पुलिसकर्मी और परिजन, दोस्त अस्पताल पहुंचे। जवान के शव काे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। घायल नरेंद्र भदौरिया और विकेश का उपचार जारी है। आरक्षक नरेंद्र भदौरिया का पैर फैक्चर हुआ है।

एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया माखननगर थाने में पदस्थ आरक्षक जगजीत भाटिया, नरेंद्र भदौरिया रविवार रात करीब 9.30 से 10 बजे के बीच गोपनीय कार्य से प्रायवेट स्कोटा कार से नसीराबाद की तरफ जा रहे थे। कार में विकेश कीर की थी। समाेन गांव के पास कार गिट्‌टी से भरे डंपर में टकरा गई। जिससे कार में बैठे जगजीत सिंह, नरेंद्र भदौरिया व विकेश घायल हो गए। तीनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत नाजुक होने से एम्बुलेंस से नर्मदापुरम की अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान जगजीत सिंह की मौत हो गई। मर्ग कायम कर लिया है। टक्कर मारने वाले डंपर को जप्त कर लिया है।

अनुकंपा नियुक्ति से भर्ती हुआ था जगजीत

आरक्षक जगजीत सिंह के पिता पुलिसकर्मी विभाग में ही थे। पिता की मृत्यु के बाद जगजीत सिंह को अनुकंपा मिली। साल 2021 में ही भर्ती हुआ। कुछ समय पहले ही माखननगर थाने में ही आरक्षक जगजीत सिंह ड्यूटी कर रहा था। मिलनसार व मददगार था। उनकी मृत्यु से शोक की लहर छा गई। पुलिसपरिवार, दोस्त, मित्र सभी दु:खी है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button