Narmadapuram Samachar : परिवहन विभाग की टीम व उड़नदस्ता जांच दल ने बिना नंबर प्लेट वाहन, वैध हूटर, तेज साउंड के हार्न वाले वाहनों का पकड़ा

Narmadapuram Samachar: Transport Department team and flying squad investigation team caught vehicles without number plates, valid hooters and vehicles with loud sound horns.

source “social media”

Narmadapuram Samachar: नर्मदापुरम के पिपरिया में शनिवार को परिवहन विभाग ने बस व फोर-व्हीलर वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम द्वारा पिपरिया में परिवहन विभाग की टीम व उड़नदस्ता जांच दल ने जांच की। बिना नंबर प्लेट वाहन, अनाधिकृत पदनाम, अनाधिकृत हूटर और सायरन, बिना कागजात वाले वाहनों को पकड़ा गया। अचानक हुई चैकिंग से बस ऑपरेटर्स में हड़कंप गया।

32 वाहनों से 25,500 रुपए की चालानी कार्रवाई की। आरटीओ अधिकारी चौहान ने बताया की आगामी चुनावी तैयारी के मद्देनजर गलत तरीके से संचालित निजी व टैक्सी वाहनों पर लगातार चलानी कार्रवाई होगी। ऐसे वाहन जिन पर हूटर, अनाधिकृत पदनाम पाए जाएंगे, उक्त वाहनों पर चालानी कार्रवाई लगातार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button