Narmadapuram Politics News : जीत हार से ज्यादा चर्चे है रडार पर आए नेताओ के
Narmadapuram Politics News: There is more discussion about the leaders who came on the radar than victory and defeat.
भाजपा से सीतासरन, कांग्रेस से गिरजाशंकर ओर भगवती चौरे ने भरा नामांकन, दिखाया दम
Narmadapuram Politics News : (नर्मदापुरम)। भाजपा से डॉक्टर सीतासरन शर्मा, कांग्रेस से पंडित गिरजाशंकर शर्मा और भाजपा से नाराज चल रहे भगवती चौरे ने अपना अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके अलावा भी भाजपा और कांग्रेस से कई नेता है जिन्होंने गुपचुप तरीके से नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने उम्मीद है आखरी मौके पर बी फार्म उनकी झोली मैं भी गिर सकता है। तीनों उम्मीदवारों ने अपना अपना सकती प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल किया है। बहरहाल इस सब के बीच जो चर्चा गरम है। वो किसी की जीत हार की नही, बल्कि रडार पर आए उन नेताओं की है जिन्हे चुनाव के बाद बहुत उठापटक झेलना है।
राजनैतिक गलियारों मैं चर्चा आम है की मधुमक्खी के छत्ते मैं हांथ डालने के बाद क्या वे नेता अपने आपको डंक लगने से बचा पाएंगे। क्यों की ये तो साफ है की “चित भी मेरी पट भी मेरी” कहावत नर्मदापुरम विधानसभा 137 मैं पूरी होने की प्रबल संभावना है। इस बीच तीसरे मोर्चे को खोले हुए चौरे जी भी कुर्मी वोट को साधने मैं सफल होते है तो शायद मुकाबला त्रिकोणीय हो जाए। फिलहाल तीनों दावेदारों के सकती प्रदर्शन को देखने से लग रहा है की कोई भी किसी से कम नहीं है। वैसे राजनैतिक जानकारों की माने तो जनता दोनो भाइयों के बीच राजनैतिक प्रतिस्पर्धा का आनद ले रही है।
सीएम के रोड शो से दूरी,पड़ेगी भारी
राजनैतिक जानकारों के मुताबिक सीएम के रोड शो के दौरान कुछ नेताओं ने दूरी बनाई हुई थी। जिसका खामियाजा उन्हें संगठन के सामने उठाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है की सीएम के रोडशो से दूरी बनाते हुए जिन नेताओं ने भगवती चौरे के नामांकन की रैली मैं शिरकत की थी, उनकी शिकायत का खाका तैयार कर संगठन को सौंपने की तैयारी की जा रही है। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी की आगे क्या होता है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram News: आचार संहिता लगते ही सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त, दशहरा पर बिना शस्त्रों के होगी पुजा