Narmadapuram News : 5 साल से लिव-इन में रह रही विधवा महिला की पीट-पीटकर हत्‍या, मौत के बाद भाग गया पार्टनर

Narmadapuram News: Widow woman living in live-in for 5 years was beaten to death, partner ran away after death

Narmadapuram News : 5 साल से लिव-इन में रह रही विधवा महिला की पीट-पीटकर हत्‍या, मौत के बाद भाग गया पार्टनर
नर्मदापुरम (मो. रुवेज़ पठान) । नर्मदापुरम जिले के तवानगर में 45 साल की एक विधवा महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात सोमवार रात करीब 10 बजे की है। हत्या के बाद आरोपी भाग गया। हत्या करने वाला व्यक्ति महिला का परिचित है। करीब 5 साल से महिला व व्यक्ति दोनों एक साथ ही लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। सोमवार रात को किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। आरोपी ने उसे डंडे से मार-मारकर उसकी जान ले ली। पड़ोसियों की सूचना पर तवानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम किया।

पुलिस के मुताबिक मृतका सीताबाई पति स्वर्गीय रामचरण यादव(45) निवासी चांदनी चौक तवानगर है। संदेही आरोपी मंझले उर्फ रामचरण कहार(45) निवासी तवानगर है। महिला के पति का करीब 10 साल निधन हो चुका है। रामचरण की पत्नी का भी निधन को करीब 10-12 साल हो चुके है। थाना प्रभारी सुनील घावरी ने बताया पड़ोसियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतका के पति और आरोपी रामचरण की पत्नी की मौत हाे चुकी है। पिछले 5 साल से दोनों एक साथ एक ही मकान में रह रहे थे। सोमवार रात को उनके बीच झगड़ा हुआ। जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। घर से विवाद और मारने, रोने की आवाज आ रही थी। कुछ देर बाद आवाज आना बंद हो गई तो पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा, जहां महिला चोटिल अवस्था में अचैत पड़ी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के सिर, कनपटी, चेहरा, हाथ, पैर व अन्य अंगों पर चोट लगी थी। खून भी काफी गिरा पड़ा था। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को इटारसी भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर व हत्या का केस दर्ज किया।

पुलिस ने जांच के लिए मंगलवार को नर्मदापुरम से एफएसएल अधिकारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वार्ड को बुलाया। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाएं जा रहे है। थाना प्रभारी घावरी ने बताया हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। संदेही आरोपी रामचरण की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button