Narmadapuram News: नर्मदापुरम के इटारसी रेल्‍वे स्‍टेशन में दो महिलाओं ने मचाया उत्‍पात, नोंचे एक-दूसरे के बाल

Narmadapuram News: Two women created ruckus at Itarsi railway station in Narmadapuram, pulled each other's hair

Narmadapuram News: नर्मदापुरम के इटारसी में रेलवे स्टेशन के सामने मेनरोड पर रविवार रात को दो महिलाओं ने उत्पात मचाया। किसी बात को लेकर दोनों महिलाओं में आपस में झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच झूमाझटकी होने लगी। महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल नोंचे। चोटी पकड़कर खींचा। झगड़ते हुए एक होटल तक चली गईं। दुकानदारों ने उन्हें बाहर किया गया।

करीब 10-15 मिनट तक महिलाएं झगड़ते रहीं। इस दौरान यहां लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इटारसी टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि दोनों महिलाएं नाला मोहल्ला क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनके बीच झगड़ा हुआ था। अदम चेक (हस्तक्षेप योग्य अपराध नहीं) काटा गया है। ये महिलाएं ट्रेनों में सामान बेचने का काम करती हैं।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button