Narmadapuram News : आज नर्मदापुरम में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पायलटो का पत्र देकर किया गया सम्‍मान

Narmadapuram News: Today, pilots who did excellent work in Narmadapuram were honored by giving them letters.

Narmadapuram News : आज जिला कंट्रोल रूम नर्मदा पुरम में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी सर नर्मदा पुरम संभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पायलटो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया अतः उन्होंने सभी को 8 वर्ष पूर्ण होने केक काट कर बधाइयां एवम शुभकामनाएं दी,

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित

उप – पुलिस अधीक्षक रेडियो संभाग नर्मदा पुरम प्रभारी श्री नामदेव सर,
जिला रेडियो प्रभारी श्री आनन्द वर्मा एवं श मुल्लु ऊइके,

डायल 100 प्रभारी श्री मालवी एवं जिला पर्यवेक्षक डायल हंड्रेड नवीन सोनी एवं जिले से आए डायल 100 के पायलट शरीफ खान, असलम खान, शेख अलीम, रितेश चौधरी हितेंद्र चौरे, संदीप श्रीवास्तव, ओम प्रकाश राजपूत, मोहतशम खान, हितेश सिंह, अतुल यादव, सुबोध चावरे, विनीत यादव, प्रकाश राज, राजेश ठाकुर, मनमोहन पटेल, नर्मदा पटेल, संजय पटेल, महेंद्र पटेल, शंभू कहार इन सभी पायलटो को सम्मान किया गया

Related Articles

Back to top button