Narmadapuram News Today : भूख हड़ताल कर रहे पटवारियों ने चुनरी यात्रा निकाली

Narmadapuram News Today : Patwaris on hunger strike took out Chunari Yatra

Narmadapuram News Today : मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के बैनर तले करीब 25 दिनें से प्रदेशभर में पटवारी हड़ताल पर है। 2800 ग्रेड पे, पद के अनुरूप समयमान वेतनमान, मकान किराया भत्ता समेत अन्य मांगों को लेकर पटवारी कलमबंद हड़ताल कर रहे है। बावजूद सरकार द्वारा मांगे न मानने से पटवारियों ने अब क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है। ये क्रमिक भूख हड़ताल तीन दिन से शुरू हुई है। तहसील और जिला मुख्यालय पर टेंड लगाकर पटवारी हड़ताल पर बैठे है। उनके साथ में रोजाना चार से पांच पटवारी भूखे रहकर हड़ताल में शामिल हो रहे।

तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह रघुवंशी ने बताया की पटवारियों की मांगे 25 वर्षो से शासन स्तर पर लंबित हैं। शासन द्वारा अन्य संवर्गो एवं राजस्व विभाग अंतर्गत तहसीलदार एवं आर आई की वेतनमान में समय समय पर वृद्धि की जा चुकी है, पटवारी संवर्ग से लगातार सौतेला व्यवहार शासन द्वारा की जा रहा है। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2007 में सनावत में हुए सम्मेलन में पटवारियों की विभिन्न मांगो को न्यायोचित ठहराया गया था। लेकिन इसके बाद भी पटवारियों की मांगें लगातार अनसुनी की जा रही है।

हड़ताल के चरण के तहत ही तहसील माखन नगर के समस्त पटवारियों द्वारा माखन नगर से देवी धाम सलकनपुर तक मोटरसाइकिल से चुनरी यात्रा निकाली गई। मां विजयासन देवी को ज्ञापन अर्पित करते हुए प्रार्थना की कि शासन को मातारानी सद्बुद्धि प्रदान करें। जिससे कि वो उनकी न्यायोचित मांगों के संबंध के उचित कार्रवाई करने के लिए उचित आदेश करें।

ज्ञापन अर्पित करते समय पटवारी संघ तहसील माखन नगर अध्यक्ष श्याम सिंह रघुवंशी, सचिव नीरज सेन, पटवारीगण रामकुमार साहू, धर्मेंद्र मेहरा, हरी अहिरवार, रफीक खान, अशरफ खान, बलराम दुबे, रमेश पारखी, जितेंद्र उइके,प्रवीण चौधरी, ज्योति लौवंशी, शिवानी कांसलीवाल,निकिता राजपूत , गौरव दुबे, भरत मिश्रा, आकाश बोरसी, विशाल शर्मा, योगेंद्र कुमार, विकास खोटे, चेतन वर्मा, प्रवीण चौहान, राजेश यादव विकास कावरे उपस्थित रहे।

इटारसी तहसील में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे पटवारी

इटारसी में भी तहसील परिसर में पटवारियों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। पटवारी संघ तहसील शाखा इटारसी में प्रदीप यादव, राजेश गहरवाल ,राजेश वर्मा, विपिन चौधरी ,गौरव पांडे, सीताराम पठारिया भूख हड़ताल पर रहे। इसके अलावा तहसील के पटवारी ओम प्रकाश राजपूत, ऋषि चौरे, विशाल बामलिया, हीरेंद्र वर्मा, अर्जुन पांडे, अमित लवानिया, मयंक रघुवंशी, शैलेंद्र ओंनकर, माइनवल किस्तराज अन्य पटवारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button