Narmadapuram News : आज अनंत चतुर्दशी पर मां नर्मदा को गणेश विर्सजन से बचाने के लिए बनाएं गएं कुण्ड
Narmadapuram News: Today on Anant Chaturdashi, ponds were built to protect Mother Narmada from Ganesh immersion.

Narmadapuram News : 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आज गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन समापन होगा। गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन आज होगा। सुबह से देर रात तक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला व चल समारोह निकलेगा।
नर्मदा नदी के तटों पर प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध रहेगा। मां नर्मदा को प्रदुषित से बचाने नगर पालिका ने प्रतिमा विसर्जन के लिए हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड बनाए हैं। जहां शहरवासी विसर्जन करने पहुंचेंगे। इसके अलावा शहर में 5 स्थानों पर गणेश प्रतिमा एकत्र करने के लिए नपा के तीन-तीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। गणेश प्रतिमाओं को वे यहां से गणेश प्रतिमाओं को हर्बल पार्क पहुंचाएंगे। प्रभारी सीएमओ प्रशांत जैन ने बताया नपा ने शहर के 5 स्थानों पर लोगों के लिए सुविधाजनक ट्रॉली की व्यवस्था की है। ताकि वे वहां पर ही प्रतिमा विसर्जित कर सकें। नगर पालिका ने मालाखेड़ी, हाउसिंग बोर्ड, सतरस्ता, जुमेराती काली मंदिर के पास ट्रॉली की व्यवस्था की गई है। हर्बल पार्क पर प्रमित विसर्जन के लिए 15 मीटर चौड़ाई व 20 मीटर लंबाई क्षेत्रफल का गड्ढा किया गया है, जिसमें प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
- यह भी पढ़े: Pipariya News: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मंगलवार रात पिपरिया पहुंची, प्रदेश की जन विरोधी नीतियों पर बरसे कांग्रेस नेता
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Congress News: आज मटकुली जिले में पहुंचेगी कांंग्रेस की जन यात्रा, दिग्विजय सिंह और प्रदीप्र जैन, विधायक संजय शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद