Narmadapuram News Today: खाद न मिलने से परेशान किसान पंहुचेे तहसील कार्यालय लगाए नारे, बोले- डीएपी नहीं मिला तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Narmadapuram News Today: Farmers upset over non-availability of fertilizer reached Tehsil office, raised slogans and said - If DAP is not received, they will boycott the elections.

Narmadapuram News Today:  शुक्रवार को सिवनी मालवा की कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में किसान विपणन संघ के खाद वितरण केंद्र खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। काफी इंतजार के बाद अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। तब नाराज किसान तहसील कार्यालय पहुंच गए।

किसानों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी कर खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। नारे सुन तहसीलदार राकेश खजूरिया किसानों से चर्चा करने पहुंचे। यहां किसानों ने बताया कि सभी के खेतों में पानी हो गया है अब खाद की सख्त जरूरत है।

हम सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं, कार्यालय खुलने के बाद अधिकारियों ने बोला कि 12 तारीख के बाद खाद दी जाएगी। वहीं खुले बाजारों में खाद विक्रेता खाद के साथ अन्य खाद भी दे रहे है, जिससे किसान को नुकसान है। जिस पर तहसीलदार राकेश खजूरिया ने विपणन संघ के अधिकारियों से चर्चा कर किसानों को आश्वासन दिया कि खाद सोसाइटी में भेजा जाएगा।

जहां से खाद का वितरण किया जाएगा। किसानों ने बताया कि हम महंगे दामों में खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी छोटे किसानों की है जो महंगा खाद खरीदने में सक्षम नहीं हैं। ग्राम हिरनखेड़ा के किसान शुभम गौर ने बताया कि हम सभी को पता था की कल डीएपी आया था जिसके चलते हम डीएपी लेने के लिए आये थे वहां यूरिया दिया जा रहा है।

जबकि अभी यूरिया का कोई काम नहीं है। यदि हम किसानों को आज डीएपी नहीं मिला, तो हम सभी किसान चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं किसान दीपक यादव ने बताया कि मंडी में गए तो वहां अधिकारी बोल रहे है कि सोसाइटी में गई खाद और सोसाइटी वाले बोल रहे है की अभी खाद नहीं आया। तो फिर जो खाद आया तो वो कहां गायब हो गया।

Related Articles

Back to top button