Narmadapuram News Today: पचमढ़ी में गुलाबी ठंड के बीच रात में दो अलग-अलग जगह पर जुआ खेलते पकड़ाए 7 जुआरी
Narmadapuram News Today: 7 gamblers caught gambling at two different places at night amid pink cold in Pachmarhi.

Narmadapuram News Today: सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में रात को गुलाबी ठंड के बीच लगी जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश दी। पचमढ़ी थाना पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर धरपकड़ कर 7 जुआरियों को पकड़ा। जिनके पास से 20700 रुपए जप्त किए।
पहली कार्रवाई रात करीब 11.30 बजे टोला नाका क्षेत्र में हुई। जहां चार-पांच युवक बैठकर जुआ खेल रहे थे। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंंच गए। पुलिस को देख जुआ खेल रहे युवक भागने लगे। चार युवक पकड़ा गए। जिनके नाम प्रदीप अहिरवार, मोनू उर्फ सुनील नागवंशी, राजू चौधरी, साहिब खान चारों निवासी पचमढ़ी है। जुआ फड़ से 11500 रुपए जप्त किए गए। दूसरी कार्रवाई रात 12 बजे शराब दुकान के बाजू में गोशाला के पास हुई। यहां तीन युवक जगदीश नर्रे निवासी छिंदवाड़ा, राकेश श्रीवास्तव निवासी पचमढ़ी, अर्पित रौनक निवासी पचमढ़ी को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा। जुआरियों से 9200 रुपए जप्त किए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।