Narmadapuram News: प्रताप नगर में स्थित वर्षो पुरानी पानी की टंकी हुई जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा, जल्‍द तुड़वाने का किया जाएगा प्रयास

Narmadapuram News: The years old water tank located in Pratap Nagar is dilapidated, an accident can happen any time, efforts will be made to demolish it soon.

Narmadapuram News

Narmadapuram News: रसूलिया प्रताप नगर में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल सहित आंगनबाड़ी परिसर एक ही स्थान पर संचालित होते हैं। यहां पर वर्षों पुरानी एक पेयजल सप्लाई के लिए बनी टंकी जर्जर हो चुकी है। स्थानीय निवासी अजमेर सिंह राजपूत ने बताया मामले में स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग सहित नगरपालिका को मौखिक व लिखित रूप से शिकायत की।

इसके बाद भी टंकी को नहीं तोड़ा गया। स्कूल परिसर में बच्चे रहते हैं इतना ही नहीं टंकी कॉलोनी क्षेत्र में होने से यहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। टंकी कभी टूटकर नीचे गिर सकती है। पार्षद संदीप ठाकुर और पड़ोसी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि रोहित गौर ने बताया टंकी को जल्द तुड़वाने के लिए प्रयास करेंगे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button