Narmadapuram News : सिराज खान जिला युवा कांग्रेस सचिव नियुक्त
Narmadapuram News: Siraj Khan appointed District Youth Congress Secretary

Narmadapuram News : (नर्मदापुरम)। विधानसभा 137 मैं चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए सिराज खान को जिला युवा कांग्रेस सचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विदित रहे सिराज खान स्वर्गीय डॉक्टर बशीर खान के नवासे है। श्री सिराज और उनके परिवार की राजनैतिक पृष्ट भूमि और जिले मैं मुस्लिम समाज सहित अन्य समाजों मैं जबरदस्त पैठ होने की वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस को जिले मैं इसका फायदा होगा।
सिराज ने जिला युवा कांग्रेस में सचिव नियुक्त किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद माना है। उनका कहना है की संगठन द्वारा मेरे संघर्ष को कभी भी अनदेखा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा मैं विश्वास दिलाता हूं कि निरंतर पार्टी हित में इसी तरह सक्रियता से विचारधारा को आगे बढ़ाकर जनहित में संघर्ष करने का कार्य करता रहूंगा ।
इस दौरान सचिव बनने पर श्री सिराज को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया मनु जैन, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव , प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया , कांग्रेस प्रत्याशी पंडित गिरिजा शंकर शर्मा , जिला प्रभारी सजंय शर्मा जी ,प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आशुतोष चौकसे ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुड्डन पांडे, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कपिल फौजदार, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी , कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस हुजैफा बोहरा , प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस रोहन जैन,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस फेजान उल हक,नगर अध्यक्ष नर्मदापुरम धर्मेंद्र तिवारी , इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जैसवाल,नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, आफरीद खान, पीयूष जैन ,आयुष पांडे,मानस वर्मा सहित अन्य ने बढ़ाई दी है।