Narmadapuram News : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती पर पत्रकार संघ और कलेक्टर स्टाफ द्वारा दिया गया श्रमदान
Narmadapuram News: Shramdaan given by Journalists Association and Collector Staff on Gandhi Jayanti under Swachh Bharat Abhiyan
Narmadapuram News : पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी 2 अक्टूबर के एक दिन पहले स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जी का सपना भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सभी नागरिकों से अपील की गई। 1 अक्टूबर को रविवार होने के बाद भी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अपने स्टाफ के साथ कार्यालय में साफ सफाई की। यह साफ सफाई एक संदेश देती है कि प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास साफ सफाई रखना है ।
वही आज 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे समाज का चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों ने स्वर्गीय प्रशांत दुबे चौक पर (पीपल चौक) पर साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, सचिव आत्माराम यादव, नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित, मनोज सोनी, प्रदीप गुप्ता, विजय कुंभारे, नेहा मालवीय, नेहा थापक, जीतू तिवारी, राजकुमार पटेल, हेमंत राजपूत, रुवेज पठान, श्याम राय , सोम नायक आदि पत्रकार मौजूद रहे।