Narmadapuram News : रेडक्रास और लायंस किलाब ने किया स्पोर्ट टीचर के लिए रक्त का प्रबंध

Narmadapuram News: Red Cross and Lions Kilab arranged blood for sports teacher

खरगोन से सॉफ्टबॉल एवं आर्चरी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने आए थे नर्मदापुरम, ट्रेन की चपेट मैं आए

Narmadapuram News :

Narmadapuram News: (नर्मदापुरम)। खरगोन से सॉफ्टबॉल एवं आर्चरी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने नर्मदापुरम आय स्पोर्ट टीचर खरगोन निवासी शेख मुरसलीन रविवार सोमवार रात ट्रेन की चपेट मैं आए गए। जिससे उनके दोनो पैर गवाने पड़े। उन्हे रक्त की जरूरत थी। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। शहर की रेडक्रास और लायंस क्लब के सदस्य सक्रिय हो गए। अपने अपने लेवल से दोनो ने ही ब्लड अरेंज कराया। रेडक्रास सोसायटी के सदस्य समाजसेवी असलम भारतीय ने बताया जैसे ही जानकारी लगी की बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है।

तुरंत उन्होंने अपने प्रिय मित्र वरिष्ठ पत्रकार रूवेज पठान को को कॉल कर ब्लड देने को कहा। उन्हे जानकारी थी की श्री पठान का ब्लड ग्रुप भी बी पॉजिटिव है। श्री भारतीय ने बताया श्री पठान ने बिना वक्त गवाए 10 मिनिट मैं पहुंचकर ब्लड डोनेट किया। इस दौरान जिला प्रबंध समिति सदस्य उदित द्विवेदी,कार्यालय प्रभारी शेर सिंह बड़कुर विशेष रूप से मोजूद रहे और पीड़ित का हर संभव मदद करने का प्रयास किया।

वही लायंस क्लब के निष्ठावान सीनियर लायन पेरीफेरी कोऑर्डिनेटर लायन डीएस दांगी एवं लायंस क्लब होशंगाबाद के कोषाध्यक्ष ला. हरि सिंह चौहान घटनास्थल पहुंचे एवं उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसी के साथ में उन्हें ब्लड की तत्काल आवश्यकता होने पर तत्काल उन्हें ब्लड उपलब्ध करवाया गया। इसी के साथ-साथ उपचार के दौरान अन्य सभी प्रकार की मदद दी गई। लायंस क्लब खरगोन के प्रेसिडेंट लायन अश्विनी गुप्ता योगी के साथ में भी संपर्क स्थापित कर अन्य सहयोग किया गया।

Related Articles

Back to top button