Narmadapuram News: गांजे की तस्करी करते पुलिस ने पकड़े 2 लोग, जेल में हुई दोस्ती के बाद शुरू कीया यह काम
Narmadapuram News: Police caught 2 people smuggling cannabis, started this work after friendship in jail
Narmadapuram News: सिवनी मालवा तहसील की शिवपुर पुलिस ने गांजे की तस्करी करते 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 4 किलो गांजा जब्त किया है। गांजे की तस्करी कर रहे दोनों युवक आदतन अपराधी बताए जा रहे है, जिसमें एक पूर्व में हत्या के आरोप में सजा काट चुका है। वही दूसरा हत्या के आरोप में सजा काट रहा था। थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के पास से 60 हजार रुपए मूल्य का लगभग 4 किलो गांजा जब्त किया। वही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जेल में हुई दोनों की दोस्ती
जानकारी के अनुसार, सजा काटने जेल में पहुंचे दो अपराधियों के बीच घनिष्ठता बढ़ गई। जेल से बाहर आते ही दोनों अपराध में पार्टनर बन गए। इनमें से एक आरोपी दुर्गेश प्रजापति नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जेल में सजा काट रहा था, लेकिन अच्छे चाल चलन के चलते उसे खुली जेल में रखा गया। इसमें उसे दिन भर काम करने के बाद रात के समय में जेल वापस आना होता था। वहीं दूसरा आरोपी बब्लू उर्फ महेश केववट हत्या के मामले में लंबे समय जेल में रहा था। जेल से बाहर आते ही दोनों फिर से अपराध में जुट गए।
मादक पदार्थ पर हो रही लगातार कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरुकरन सिंह ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा आकांशा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव एवं स्टाफ की एक टीम गठित की गई थी। टीम ने गांजे का व्यवसाय व परिवहन करने वाले व्यक्ति को पकड़कर कुल 4 किलो गांजा और अपराध में संलिप्त एक बाइक और मोबाइल जब्त किया।
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन की मुखबिर सुचना मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम गठित की। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि टीम मुखबिर के बताए स्थान नहर की पुलिया के पास मुखबिर के बताए हुलिए वाली बाइक और एक शख्स को देखा।उसे घेरा
बंदी कर रोका, उसके बेग एवं थैले की तलाशी ली। बैग में गांजा मिला। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ महेश पिता नरेंद्र केवट (36) निवासी इटारसी एवं दुर्गेश पिता मोहन लाल प्रजापति (34) निवासी नंदरवाडा रोड सिवनी मालवा को गिरफ्तार किया।