Narmadapuram news: सोते समय 11 वर्षीय बच्चे की ठुड्डी को छछूंदर ने कुतरा, लगाने पड़े 5 टांके

Narmadapuram news: Mole gnawed the chin of 11 year old child while he was sleeping, 5 stitches were required.

source “social media”

Narmadapuram news: घर में घूमने वाले जीव जंतु आपको और आपके और छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसी ही एक घटना मंगलवार को कालिका नगर में हुई। एक 11 वर्षीय बच्चे की ठुड्डी को सोते समय छछूंदर ने कुतर दिया। छछूंदर ने दाढ़ी को इतना कुतरा है कि की काफी बड़ा घाव हो गया है।

source “social media”

घाव पर बच्चे को 5 टांके लगवाने पड़े हैं। कालिका नगर निवासी आशुतोष तिवारी ने बताया उनके बेटे सत्यम तिवारी (11) की ठुड्डी को छछूंदर ने काट दिया। वह बिस्तर पर सो रहा था। पूरे कपड़े खून से लथपथ थे। डॉ. आरके गक्खर ने बताया बच्चे का घाव काफी बड़ा था। उसे 5 टांके लगाने पड़े।

Related Articles

Back to top button