Narmadapuram News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
Narmadapuram News: Madhya Pradesh Foundation Day celebrated with enthusiasm
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां
जिलेवासियों को मताधिकार के प्रयोग करने का दिया गया संदेश

Narmadapuram News: (नर्मदापुरम)। जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। जिसमें कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान के गायन के साथ ही स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान कर मध्य प्रदेश के विकास का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी , गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम शत्रुंजय सिंह बिसेन के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें एक्सीलेंस स्कूल की छात्राओं ने “आओ रे शुभ दिन आयो, गगन कहे विजयी भवा आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद सेमीरिटर्न स्कूल के बच्चों में जुनून है जुनून है सत्यमेव जयते पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा लोकतंत्र का पावन त्यौहार आ गया है,चलो सब साथ चलेंगे आपन मतदान करेगें गीत पर प्रस्तुति देकर मतदान का संदेश दिया गया। सेमीरिटन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेश शर्मा एवं श्रीमती आरती शर्मा ने किया।
कलेक्टर एसपी ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा, बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो
कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर एवं एसपी सभी बच्चों से मिले और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने सभी बच्चों के साथ ही सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।