Narmadapuram News: पुलिस की नाक के नीचे शराब की तस्करी, तस्कर को दूसरे गुट ने पकड़कर बोतलें फेंकी, तीर्थनगरी में दुकानों पर रोक

Narmadapuram News: Liquor smuggling under the nose of the police, shops banned in the pilgrimage town, competition to loot liquor bottles lying on the road

source “social media”

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में चक्कर चौराहे के पास सड़क पर पड़ीं शराब की बोतलें देखकर लोगों में लूटने की होड़ मच गई। कुछ ही मिनट में लोग बोतलें लूट ले गए। ये बोतलें एक तस्कर से छीनकर दूसरे शराब तस्कर गुट ने फेंकी थीं। मामला सोमवार शाम का है। इसका VIDEO सामने आया है। इतना ही नहीं, एक गुंडे ने शराब ठेकेदार के कर्मचारी की बोलेरो का कांच भी फोड़ दिया।

शहर में नर्मदा नदी से 5 किलोमीटर दायरे में शराब बेचने पर रोक है। CM शिवराज सिंह चौहान के प्रतिबंध लगाने के बाद शराब दुकानें शहर से 5 किलोमीटर दूर चली गईं। ऐसे में तस्कर स्कूटी और दूसरी गाड़ियों में भरकर शहर में शराब सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस और आबकारी विभाग ने भी रेड कर कई बार देशी-विदेशी शराब पकड़ी है, लेकिन शराब का अवैध कारोबार बंद नहीं हो पा रहा।

पुलिस की नाक के नीचे शराब की तस्करी

यह पूरा मामला दो शराब तस्करों के आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है। शहर में बड़े स्तर पर माफिया अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस की नाक के नीचे से रोजाना स्कूटियों में शराब की पेटियों को रखकर शहर में तस्करी की जा रही है।

सोमवार शाम माखन नगर रोड से एक स्कूटी से शहर में अवैध तरीके से बेचने के लिए देशी शराब की पेटियां ले जाई जा रही थीं। स्कूटी चालक युवक को शराब के अवैध कारोबार से जुड़े दूसरे गुट के गुर्गों ने पकड़ लिया। विवाद के दौरान स्कूटी नीचे गिर गई।

source “social media”

ठेकेदार के कर्मचारी की बोलेरो फोड़ी

बदमाश सचिन व्यास ने स्कूटी में रखी देशी शराब की बोतलों को बिखेर दिया। इसके बाद तो वहां से गुजर रहे कुछ लोग इन बोतलों को समेटकर ले जाने लगे। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। कुछ ही देर में शराब की पूरी बोतलें गायब हो गईं। सचिन व्यास ने मौके से गुजर रही शराब ठेकेदार के कर्मचारी की बोलेरो का कांच फोड़ दिया। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने सचिन व्यास के खिलाफ गाली-गलौज और तोड़फोड़ का केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button