Narmadapuram News: गलतफहमी में बेकसूर बुजुर्ग की पिटाई, बेल्ट, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा

Narmadapuram News: Innocent old man beaten up in misunderstanding, badly beaten with belt, kick-punches

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में मनचला होने की गलतफहमी में बेकसूर बुजुर्ग को पीट दिया गया। बुजुर्ग कहते रहे कि मेरी बात तो सुनो, लेकिन पीटने वाले दो युवक नहीं रुके। घटना सोमवार शाम टैक्सी स्टैंड के पास की है। इसका VIDEO भी सामने आया।

दरअसल, एक महिला को कोई मनचला बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है। उसने सोमवार शाम महिला को मुलाकात के लिए बुलाया। महिला मौके पर पहुंची और उसे लगा कि परेशान करने वाला यही बुजुर्ग है। उसके शोर मचाते ही भीड़ में दो युवक आगे आए और बुजुर्ग पर टूट पड़े। बेल्ट, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। कुछ लोगों ने बुजुर्ग को छुड़ाया, इसके बाद थाने जाने के लिए कहा। थाने पहुंचे तो सामने आ गया कि बुजुर्ग बेकसूर हैं। इसका पता चलते ही युवक भाग निकले।

कोतवाली में महिला की शिकायत पर उसे कॉल करने वाले मोबाइल नंबर के यूजर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस किया गया है। मारपीट के मामले में बुजुर्ग ने शिकायत नहीं की।

VIDEO से आरोपियों की पहचान की जा रही

SDOP पराग सैनी ने बताया कि एक महिला को कोई परेशान कर रहा है। वह उसे कॉल कर बार-बार मिलने के लिए बुलाता। महिला ने कॉल करने वाले को टैक्सी स्टैंड के सामने मुलाकात के लिए बुलाया। सोमवार शाम 7.30 बजे महिला वहां पहुंच गई। उसे संदेह हुआ कि उसे कॉल कर परेशान करने वाला बुजुर्ग है। वह चिल्लाने लगी।

मौके पर मौजूद भीड़ को लगा कि बुजुर्ग ने महिला से छेड़खानी की है। भीड़ में शामिल दो युवकों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। VIDEO की तस्दीक कर मारपीट करने वाले युवाओं की पहचान की जा रही है।

 

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button