Narmadapuram News In Hindi: आधा दर्जन गायों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला 3 की मौके पर मौत, घायल गौवंश को उपचार के लिये भेजा गया

Narmadapuram News In Hindi: Half a dozen cows were crushed by a speeding vehicle, 3 died on the spot, the injured cattle were sent for treatment

 

Narmadapuram News In Hindi

Narmadapuram News In Hindi: औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन पर बैठे आधा दर्जन गौवंश को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई। दो गायों घायल हो गई। हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों ने वाहन रोककर पुलिस और एनएच की इमरजेंसी टीम को सूचना दी।

जिसके बाद टीम व गौ सेवकों ने मौके पर पहुंचकर मृत गायों को हटाया व घायल गायों को उपचार के लिए भेजा। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे रैसलपुर के पास फोरलेन की है। भोपाल की ओर से बैतूल जाने वाले अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने हाइवे पर बैठी गायों को कुचल दिया। घायल गायों को उपचार के लिए ले जाया गया। जिसके बाद मंगलवार सुबह गाय को लेकर गौशाला में ले जाया गया

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button