Narmadapuram News : हिंदू युवती से दुष्‍कर्म, 5 दिन बाद दर्ज कराई रिपोर्ट, डर के कारण छिपाई बात

Narmadapuram News: Hindu girl raped, report filed after 5 days, hiding due to fear

Narmadapuram News : हिंदू युवती से दुष्‍कर्म, 5 दिन बाद दर्ज कराई रिपोर्ट, डर के कारण छिपाई बात
Narmadapuram News : नर्मदापुरम। शहर की एक 25 साल की हिन्‍दू युवती के साथ दुष्‍कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने युवक नईम खान उम्र 25 साल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि युवक पीड़िता को घर से भागाकर ले गया था। इस दौरान उसने युवती के साथ ज्‍यादती की। मिलने के 5 वें दिन पीड़िता ने देहात थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी नईम खान पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया। आरोपी युवक अपने पिता की चिकन की दुकान चलाने में सहयोग करता है।

Read More- Betul News : मप्र में आदिवासी समुदाय के साथ किया जा रहा जातिगत भेदभाव: आकास

5 दिन पहले पीड़िता को आरोपी भगा ले गया था। जिसके बाद हिंदू संगठन और युवती के समाज के दर्जनों लोगों ने देहात थाने पहुंचकर आरोपी युवक को ढूंढने और उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। गुमशुदगी दर्ज होने के अगले दिन युवती मिल गई थी, लेकिन उसने यह कह दिया था कि वह सहेली के घर गई थी।

Read More- Pipariya Crime News : गिरोह बनाकर करते थे ट्रॉलियां, टैंकर, कल्टीवेटर की चोरी, आरोपी पुलिस ने पकड़े

डर के कारण सहेली के घर जाने की कही थी बात

देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया मालाखेड़ी में रहने वाली युवती को पास में ही रहने वाला युवक नईम खान ने प्रेम जाल मं फंसाया और बाद में उसे भगाकर उसके साथ ज्यादती की है। युवती 5 दिन गुम रही थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कराकर उसकी तलाश की गई। बाद में युवती मिल गई थी।

Read More- Narmadapurm News : मस्जिद हुदा नया यार्ड इटारसी के बैनर तले विधायक ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

इसके बाद युवती ने पुलिस को उस समय डर के कारण बताया था कि वह सहेली के घर गई थी। अब युवती ने बताया कि युवक ही उसे लेकर गया था और इच्छा के बिना उसने मेरे साथ ज्यादती की है। इस बयान के बाद पुलिस ने आरोपी नईम खान पर केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। युवती का मेडिकल कराया जिससे साफ हो गया कि उसके साथ ज्यादती हुई है।

Read More- Betul News : महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई संध्या पवार

Related Articles

Back to top button