Narmadapuram News : बीजेपी के पूर्व विधायक गिरजाशंकर कांग्रेस करेंगे ज्‍वाइन, आज कमलनाथ व बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

Narmadapuram News: Former BJP MLA Girjashankar will join Congress, will meet Kamal Nath and big leaders today

Narmadapuram News
source “social media”

Narmadapuram News : नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में दो बार के पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस में जाने की अटकले तेज हो गई है। पूर्व विधायक शर्मा जल्द की कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। गुरुवार को शर्मा भाेपाल में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। संभवत कमलनाथ से मुलाकात के बाद वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। हालांकि कांग्रेस पार्टी कब ज्वाइन करेंगे, यह अभी उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरजाशंकर शर्मा अपने साथ कुछ भाजपाईयों को भी कांग्रेस में ले जाने की तैयारी में है।

बता दे गिरजाशंकर शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई हैं। वे भाजपा से दो बार विधायक रह चुके हैं। 1 सितंबर को उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। गिरजाशंकर शर्मा ने कहा पिछले 10 साल से ज्यादा समय से पार्टी पदाधिकारी उनकी उपेक्षा कर रहे। संगठन में नए लोग आ गए हैं, जो पुराने लोगों को दरकिनार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं की पूछ परख नहीं की जा रही। कई बार लगा कि संगठन से बातचीत की जाए, लेकिन संगठन में भी सुनने वाला कोई नहीं। उन्होंने कहा इस्तीफे देने के 5 दिन बाद भी भाजपा पार्टी के किसी भी पदाधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है। मुझे उम्मीद भी नहीं है कि कोई संपर्क मुझसे बातचीत करें।

कमलनाथ व बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेशा अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल में रहेंगे। गिरजाशंकर शर्मा उनसे मुलाकात करेंगे। साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के सवाल को लेकर गिरजाशंकर शर्मा ने कहा हमारी बातचीत चल रही है। हम अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। कब करेंगे, यह अभी बता नहीं सकता।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button