Narmadapuram Crime News: 4 बच्‍चों के बाप ने 10 साल की मासूम बच्ची का किया रेप

Narmadapuram News: Father of 4 children raped an innocent 10 year old girl

adapuram Crime News: नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में 10 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है। मासूम से रेप का आरोपी उसी का पड़ोसी है। जो चार बच्चों का पिता है। मासूम बच्ची का मुंह दबाकर आरोपी ने अपने दरिंदगी की। घटना 20 सितंबर की शाम करीब 4 बजे की है। जब पीड़िता अपने घर पर अकेली थी। गुरुवार दोपहर में पीड़िता को लेकर परिजन मंगलवारा थाना पिपरिया लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी रमेश मोगिया (32) के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। देर रात को आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता की उम्र 10 साल है। वो अपने नानी-मामा के घर रहती है। दो दिन पहले उसके तीन मामा और नानी मजदूरी के लिए गए थे। शाम करीब 4 बजे पीड़िता पानी लेने नल पर गई। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी रमेश बच्ची को बहाने से घर(बच्ची के) में ले आया। बच्ची का उसका मुंह दबाकर गलत हरकत करने लगा। इस बीच बच्ची के छोटे मामा आ गए। उसे देख आरोपी घबरा गया। मामा ने आरोपी की पिटाई कर दी। शाम को माता व भाईयों को सारी घटना बताई। एएसपी आशुतोश मिश्रा ने बताया गुरुवार को परिजन बच्ची को थाने लेकर आएं। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी के चार बच्चे है व मजदूरी करता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट पेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button