Narmadapuram News: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मेें मनाया गया विदाई समारोह, एसटीआर के अफसर ने फटकारा, ताे अभ्रदता की शिकायत, होगी जांच

Narmadapuram News: Farewell ceremony celebrated in Satpura Tiger Reserve, STR officer reprimanded, complaint of indecency, investigation will be done

Narmadapuram News
source “social media”

Narmadapuram News: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में रेंजर के विदाई समारोह में गर्मागम पुड़ी व खाना परोसने में देरी क्या हुई प्रमोटी आईएफएस अफसर ने डिप्टी रेंजर पर अपना गुस्सा निकाल दिया। एसटीआर के उप क्षेत्र संचालक संदीप फेलोज ने डिप्टी रेंजर की जमकर क्लास ले ली। उसे सभी के सामने फटकार लगा दी। ठंडी पुड़ी व खाना देरी से पहुंचने से लगी फटकार का मामला गर्मा गया है।

करीब 40 मिनिट तक लगी डांट से डिप्टी रेंजर (ईको टूरिज्म मढ़ई प्रभारी) लाखन सिंह ने अपने अफसर पर अभ्रदता व गालियां देने के आरोप भी लगा दिए। इसकी शिकायत क्षेत्र संचालक एसटीआर से भी कर दी। फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने इसकी जांच कराने के बात कहीं है। उप क्षेत्र संचालक संदीप फेलोज ने भी स्वयं माना है कि खाना लाने में देरी हुई व अव्यवस्था थी। इसलिए मैंने डांट लगाई। गालियां व अपशब्द कहने की बात से इंकार किया।

यह है पूरा मामला

24 सितंबर रविवार को मढ़ई में रेंजर सुरसिंग कल्वेलिया, भोलाराम पदाम का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। साथ ही साथ वनपाल से कार्य वाहक उपवनक्षेत्रपालों को भी सम्मानित किया गया एवं बाद में स्टार लगाए गए थे। डिप्टी रेंजर व इको टूरिज्म मढ़ई प्रभारी लाखन सिंह पटेल ने बताया सभी के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था भी गई थी। कुछ स्टाफ रात्रि का भोजन के बाद मढई से चले गए थे। कुछ सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के अधिकारी एवं स्टाफ वहीं पर उपस्थित थे, उसी दौरान वरिष्ठ उपसंचालक भी भोजन के लिए आए और भोजन के लिए बैठे।

गर्म रोटी / पुडी बुलाई गई, गर्म पुडी बनने में थोड़ा समय लगा और तुरंत पुड़ी परोसी गई, तो उपसंचालक द्वारा मुझे तुरंत बुलाया गया और पुड़ी विलम्ब से आने पर बिना किसी बात पर गंदे शब्द कहें। मुझे कहा कि तेरी नौकरी खा जाऊंगा, तू कही का नहीं रहेगा, तू जानता नहीं में कौन हूँ ऐसे अपशब्दों का प्रयोग किया।

मुझे मढ़ई से सारंगपुर घाट पर लाया गया और वहां पर मढई से सभी चौकीदार, सुरक्षा श्रमिकों को बुलाया गया, वहाँ पर उपस्थित सभी कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों के सामने मुझे पुनः उक्त डांटा, फटकारा। उप संचालक को मैंने कहा कि मैं हृदय रोग से पीडित हूँ पूर्व में मेरा दो बार हृदय का ऑपरेशन भी हो चुका है। अभी लगभग एक सप्ताह से बीपी लगातार बढ़ा हुआ है। कृपया ऐसे अपशब्दों का प्रयोग ना करें, लेकिन उपसंचालक मुझे लगातार उक्त डांटते हए सभी स्टाफ के सामने अपमानित करते रहें।

अपमान से प्रभावित होकर सेवानिवृत्त की मांग

डिप्टी रेंजर लाखन सिंह पटेल ने कहा मेरी बिना गलती के मुझे वहां पर उपस्थित सभी स्टाफ, सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारी एवं सुरक्षा श्रमिकों के समक्ष उपसंचालक के द्वारा अति अभद्र व्यवहार किया गया। जिससे मेरे मान सम्मान एवं आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है, जिससे मेरे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। वे नागपुर इलाज कराने पहुंच गए। शिकायत पत्र में डिप्टी रेंजर ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए खुद को विभाग की सेवा से निवृत्त करने की बात लिख दी है।

इनका कहना

मढ़ई टूरिज्म क्षेत्र है। अगले सप्ताह से टूरिस्ट भी आना शुरू हो जाएंगे। वहां काफी अव्यवस्था थी। रात में भोजन भी देरी से परोसा। इसी बात को लेकर डिप्टी रेंजर को डांट-फटकार लगाई। कोई अपशब्द या गाालियां नहीं दी है। – संदीप फेलोज, उप क्षेत्र संचालक, एसटीआर नर्मदापुरम।

डिप्टी रेंजर की शिकायत मुझे मिली है। किसी भी व्यक्ति को अपमानित या अपशब्द कहने करने का अधिकार नहीं है। डिप्टी रेंजर इलाज कराने गए है। लौटने पर बात करेंगे। शिकायत की जांच कराऊंगा। – एल कृष्णमूर्ति, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर नर्मदापुरम।

Related Articles

Back to top button