Narmadapuram News : नर्मदापुरम में आबकारी ने जब्त की 110 लीटर शराब और 5500 किलो ग्राम महुआ, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
Narmadapuram News: Excise seized 110 liters of liquor and 5500 kg Mahua in Narmadapuram, case registered against the accused

Narmadapuram News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नर्मदापुरम आबकारी विभाग की टीम ने इटारसी एवं केसला के दुर्गम क्षेत्रो में अवैध शराब की बड़ी कार्रवाई की। टीम ने साढ़े पांच लाख रुपए की कीमत की 110 लीटर शराब एवं 5500 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया। टीम ने 6 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
इटारसी शहर एवं औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी दल द्वारा अनेक संदिग्ध स्थल की तलाशी लेकर 5500 किलो महुआ लाहान एवं 110 लीटर कच्ची शराब जप्त की। 2 प्रकरण में आरोपियों की तलाश जारी है। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 572000 रुपए है। आबकारी दल ने पहले इटारसी के नाला मोहल्ला में दबिश देकर तीन प्रकरण केस दर्ज किए। फिर सुखतवा से 5 किलोमीटर दूर तवा नदी के दुर्गम क्षेत्र में पहुंच कर भारी मात्रा में अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री को जप्त किया गया।
आबकारी दल को देखकर अवैध शराब निर्माता भारी मात्रा में महुआ लहान तवा नदी में नष्ट कर नदी के रास्ते भागने गए। महुआ लहान के सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ट किया गया। दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद सलाम के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, राजेश साहू वासुदेवाचार्य त्रिपाठी,आबकारी मुख्यआरक्षक रामदत्त शर्मा आबकारीआरक्षक विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वांऱगे नर्मदा प्रसाद मेहरा, मदन सिंह रघुवंशी, राजेश गौर, दुर्गेश कटारिया, नगर सैनिक रामावतार यादव, मोहन यादव, महिला आरक्षक प्रगति पंडोले, भावना यादव का सराहनीय योगदान रहा।