Narmadapuram News : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-मिलादुन्नबी का मनाया जश्न, निकाला गया जुलूस
Narmadapuram News: Eid-Miladunnabi, the birthday of Prophet Hazrat Mohammad Sahib, was celebrated, a procession was taken out.

Narmadapuram News : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी पर्व गुरुवार को मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाया। सुबह से नर्मदापुरम शहर समेत, इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर समेत जिलेभर में समाज ने जुलूस निकाला। नबी-पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर अमल-चैन की दुआ मांगी गई।

सुबह 8.30 बजे शहर में सानी जामा मस्जिद बालागंज समेत अलग-अलग स्थानों से जुलूस निकाला गया। सभी बाजार में एकत्र हुए। फिर जयस्तंभ चौक, हलवाई चौक, तारअहाता, सराफा चौक, मोरछली चौक, फाजिल मंजिल, गांधीचौक, हीरो-होंडा चौराह, सतरस्ता होते हुए इंदिरा चौक पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। शहर काजी मोहम्मद अशफाक अली ने बताया नबी-पैगम्बर साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ईद-मिलादुन्नबी पर्व मनाया जाता है। जुलूस निकाला गया। अमल-चैन की दुआ मांगी गई। जुलूस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जवान चौक-चौराहे पर तैनात रही। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कोतवाली, देहात थाने और पुलिस लाइन का बल ड्यूटी में तैनात रहा।