Narmadapuram News : डॉक्टर शर्मा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

Narmadapuram News: Dr. Sharma honored the talents

Narmadapuram News : (नर्मदापुरम)। ईदमिलादुन्नबी के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रोग्राम एनएमवी कॉलेज के ऑडिटोरियम मैं आयोजित किया गया। आमीन राइन ने बताया कि प्रोग्राम शहर काजी अशफाक अली साहब की सदारत मैं मुकम्मल हुआ। इस दौरान विधायक सीताशन शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया। प्रोग्राम मैं अरकान पिता फिरोज खान को रनिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

 

उन्होंने 12वी परीक्षा मैं 93 प्रतिशत प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया। इसके अलावा अन्य 100 बच्चो सहित समाज सेवियों का सम्मान किया।प्रोग्राम मैं पियूष शर्मा, अरुण शर्मा, नीतू महंद्र यादव, सागर शिवहरे, पूनम मेशकर, महावीर जैन, सिमरन रैकवार, अल्ताफ अली, शेख जावेद, राजू पठान, रफीक भाई सहित अन्य मोजूद रहे। मंच संचालन अजहर खान ने किया। आभार पत्रकार रूवेज पठान ने माना।

Related Articles

Back to top button