Narmadapuram News: जनसुनवाई खत्म होते ही बिगड़ी महिला अफसर की तबीयत, सीएमएचओ की गाड़ी से जिला अस्पताल भेजा, इलाज के बाद सेहत में सुधार

Narmadapuram News: As soon as the public hearing ended, the health of the female officer deteriorated, sent to the district hospital by CMHO vehicle, health improved after treatment.

source “social media”

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में एक महिला अफसर की तबीयत बिगड़ गई। महिला को उल्टियां हुई और बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए उन्हें संभाला। इलाज के लिए सीएमएचओ की गाड़ी से जिला अस्पताल भेजा। उपचार के बाद महिला अफसर की हालत में सुधार हुआ।

महिला अफसर एक विभाग में अधिकारी के रुप में पदस्थ है। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जनसुनवाई खत्म होते ही महिला अफसर को अचानक उल्टियां हुई और इसके बाद वे बेहोश हो गई। तत्काल मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट संपदा श्राफ, एसडीएम आशीष पांडे, सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय सहित अन्य महिला कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश दहलवार की गाड़ी से महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ गई। बीपी लो हो गया था। महिला की दो दिन से तबीयत ठीक नहीं होना बताया गया। उनका उपचार किया गया।

Related Articles

Back to top button