Narmadapuram News: आचार संहिता लगते ही सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त, दशहरा पर बिना शस्‍त्रों के होगी पुजा

Narmadapuram News: As soon as the code of conduct is imposed, all arms licenses will be cancelled, worship will be done without weapons on Dussehra

source “social media”

Narmadapuram News : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। आदेश जारी हुए काे एक सप्ताह बीत चुका है। लेकिन हथियार प्रेमियों का शस्त्र से मोह छूट नहीं रहा। एक सप्ताह में केवल 50 फीसदी ही लाइसेंसी हथियार जमा हो सकें है। अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है। जिसमें 50 फीसदी हथियार प्रेमियों को शस्त्र जमा करना होगा। ऐसे में विजयादशमी दशहरा पर लाइसेंसी शस्त्रों के बिना पूजन होगी।

जिले में 2690 लाइसेंसी हथियार है। 2018 के मुकाबले जिले में पांच साल में 215 हथियार प्रेमी बढ़े है। 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान 2475 लाइसेंसी हथियार थे। किसी ने संपत्ति तो किसी ने खुद की रक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार लिए है। हथियार प्रेमियों की जिले में संख्या बढ़ी है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते कलेक्टर ने सभी लाइसेंस निरस्त किए है। जिस कारण लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा कराएं जा रहे है। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया लाइसेंसी हथियार वालों को थानों में हथियार जमा करना है।

21 अक्टूबर तक हथियार जमा करना है, जो जमा नहीं करेगा, उसे नोटिस देकर कार्रवाई करेंगे। इधर शस्त्र थानों में जमा होने से इस बार दशहरे के अवसर पर बिना शस्त्रों के ही शस्त्र पूजन होगा। शस्त्र पूजन के दौरान कोई भी नागरिक शस्त्र की पूजा नहीं कर सकेगा।

Related Articles

Back to top button