Narmadapuram News : सरपंच और पर्षद पतियों के अलावा 300 के लगभग गाड़ियों के काफिले के साथ आज शर्मा भोपाल रवाना

Narmadapuram News: Apart from Sarpanch and Councilor husbands, Sharma left for Bhopal today with a convoy of about 300 vehicles.

आज कमलनाथ के हाथों करेंगे अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन

सुबह 7 बजे सेठानी घाट पर पूजा कर काफिला हुआ रवाना

Narmadapuram News

Narmadapuram News :(नर्मदापुरम)। नर्मदांचल मैं काफी दिनों से चल रहे राजनैतिक दंगल का एक और दाव पंडित गिरजाशंकर शर्मा की तरफ से रविवार को खेला गया। श्री शर्मा अपनी दमखम दिखाने नर्मदापुरम से भोपाल के लिए 300 के लगभग गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए। सूत्रों के मुताबिक भाजपा को डेमेज करते हुए कुछ सरपंच और पर्षद पति भी काफिले मैं शामिल होने की खबरे है। ऐसा होता है तो भाजपा को एन विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने सुबह सेठानी घाट पर अपने समर्थकों के साथ पूजा की। इसके बाद काफिला भोपाल की ओर प्रस्थान कर गया। भोपाल मैं श्री शर्मा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के हाथों सदस्यता ग्रहण करेंगे।

 

भाई के सामने नहीं लड़ेंगे चुनाव

अब ये तो साफ हो चुका है की पंडित गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस का हांथ थाम रहे है। उनके कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद सवाल खड़ा हो रहा था की क्या वह अपने भाई वर्तमान विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा के खिलाफ चुनाव लडेंगे। श्री शर्मा ने इस्पष्ट कर दिया है की वह अपने भाई के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे और न प्रचार करेंगे। इस सब के बीच भाजपा मैं डॉक्टर शर्मा के विरुद्ध भी विरोध के स्वर खड़े हो रहे है।

 

काफिले मैं होंगे कांग्रेसी और समर्थक

पंडित गिरजाशंकर शर्मा के काफिले मैं कांग्रेसी तो शामिल होंगे ही। उनके अलावा वह समर्थक भी शामिल होंगे जो कभी भाजपा का झंडा लेकर घुमा करते थे। अब देखने वाली बात रविवार सुबह होगी जब श्री शर्मा के साथ कोन कोन शामिल होकर भोपाल जाता है। इस बात पर भाजपा के नेताओं के अलावा आम जनता की निगाहें भी टिकी होंगी की श्री शर्मा अपना शक्ति प्रदर्शन किस तरह करते है। संभावना जताई जा रहीं है की रविवार के शक्ति प्रदर्शन से बड़ा शक्ति प्रदर्शन तब होगा जब कमलनाथ विधानसभा मैं कदम रखेंगे।

Narmadapuram News

डेमेज कंट्रोल करने मैं लगी भाजपा

पंडित गिरजाशंकर शर्मा को भाजपा ने भलेही न मनाया हो। लेकिन उनके जाने के बाद भाजपा मैं होने वाले डेमेज को कंट्रोल करने मैं संगठन के हांथ पांव फूल रहे है। लंबी राजनेतिक पारी के चलते श्री शर्मा की राजनेतिक पकड़ चारों विधानसभाओं मैं है। उनके भाजपा छोड़ने के बाद उनके समर्थन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कांग्रेस मैं शामिल न हो जाए। इसको लेकर संगठन के पदाधिकारी उनके घरों और प्रतिष्ठानों के चक्कर काट रहे है।

Narmadapuram News

Related Articles

Back to top button