Narmadapuram News : नर्मदापुरम में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 7 साल के बालक की मौत 5 साल के बच्चे को बचाया गया
Narmadapuram News: 7 year old boy died due to drowning in a pit filled with water in Narmadapuram. 5 year old child was saved.
Narmadapuram News : नर्मदापुरम शहर के छोटी पहाड़िया के पास पानी से भरे गड्ढे में 7 और 5 साल के बालक डूब गए। जिसमें से एक बालक को तत्काल लोगों ने बचा लिया। दूसरे 7 साल के बालक की मौत हो गई। बालक को बचाने के लिए पानी से निकालने के 10 मिनिट के भीतर देहात टीआई प्रवीण चौहान और स्टाफ गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन बालक को बचा नहीं पाए। डाक्टर ने चेक कर बालक को मृत घोषित किया।
जानकारी के मुताबिक मृतक 7 वर्षीय बालक अभिजीत पिता जितेंद्र ठाकुर निवासी छोटी पहाड़िया नर्मदापुरम का रहने वाला था। शुक्रवार दोपहर करीब 1.15 बजे बालक अभिजीत और एक बालक दोनों खेल रहे थे। घर के पास एक गड्ढे में पानी भरा है। जिसमें दोनों खेलते खेलते फिसल गए। एक बालक को तो लोगों तुरंत बचाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दूसरा बालक डूब गया। सूचना मिलते ही देहात थाना टीआई प्रवीण चौहान, प्रधान आरक्षक संजय यादव और आरक्षक शुभम राय मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से बालक को पानी से ढूंढकर बाहर निकाला। फिर उसे तुरंत गाड़ी में रखकर जिला अस्पताल लेकर आएं।
ताकि उसकी जान बच पाए। लेकिन पुलिस के प्रयास विफल हुए। मौत की जानकारी लगते ही माता पिता जोर-जोर से रोने लगे। सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष पति व विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पूर्व पार्षद पंकज पांडे अस्पताल और घटनास्थल पहुंचे।